GST में बदलाव के बाद हर महीने कैसे होगी आपकी बचत? आसान भाषा में समझिए - Video

GST | Explainer | GST Reforms | GST 2.0 | Narendra Modi | Nirmala Sitharaman | Middle Class | Saving
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

हाल ही में GST (Goods and Services Tax) दरों में किए गए बदलाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. पहले जिन चीज़ों पर ज़्यादा टैक्स देना पड़ता था, अब उन पर टैक्स कम कर दिया गया है. यानी, रोज़मर्रा की कई ज़रूरी चीज़ें और सेवाएं पहले से सस्ती हो जाएंगी. मान लीजिए, आप हर महीने 10,000 रुपये का सामान और सेवाएं खरीदते हैं. अगर इन पर पहले 18% GST लगता था तो आपको 1,800 रुपये टैक्स देना पड़ता था. अब अगर यही दर घटकर 12% हो गई है तो आपको सिर्फ़ 1,200 रुपये ही चुकाने होंगे. यानी, आपकी जेब में हर महीने 600 रुपये की सीधी बचत होगी. सरकार का कहना है कि इस सुधार से न सिर्फ़ लोगों की बचत बढ़ेगी बल्कि बाज़ार में खपत भी तेज़ होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपके मासिक खर्च 20-25 हज़ार रुपये हैं तो हर महीने 1,200 से 1,500 रुपये तक की बचत संभव है.


Similar News