वास्‍तु के लिहाज से कैसा रहेगा साल 2025, किन बातों का रखना होगा खास ख्‍याल, जानिए Vastu Guru Manyyaa से

Podcast With Vastu Guru Manyyaa : जानिए साल 2025 का PREDICTIONS | ASTROLOGY | NUMEROLOGY | RASHIFAL
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Dec 2024 11:56 AM IST

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव होता है, और यह हमारे घर, कार्यालय, या अन्य स्थानों की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है. सही वास्तु के अनुसार बनाए गए स्थान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे सुख, समृद्धि और मानसिक शांति मिलती है. वहीं, अगर वास्तु के नियमों के विपरीत घर या कार्यस्थल हो, तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है, जिससे तनाव, समस्याएं और विफलताएं आ सकती हैं. इस कड़ी में जानी-मानी वास्तु गुरु मान्या ने साल 2025 को लेकर कई रोचक बातें बताई हैं. मान्या ने स्टेट मिरर से बातचीत में बताया है कि सभी राशियों के साल 2025 कैसा रह सकता है. उन्‍होंने पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर भी कुछ भविष्‍यवाणियां की हैं. आइए देखते हैं पूरा वीडियो...


Similar News