यूपी के सबसे चर्चित एनकाउंटर में से एक गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का कैसे हुआ खात्मा? STF ने कैसे इस खतरनाक अपराधी को मात दी? स्टेट मिरर हिंदी के Unfiltered Adda पॉडकास्ट में यूपी के पूर्व DGP और 1974 बैच के IPS अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान से वो कहानियां साझा कीं, जो आज तक उनके दिल और दिमाग में ही कैद थीं. उस दौर की साजिशें, सीक्रेट ऑपरेशन और पुलिस के सामने खड़ी चुनौतियों का खुलासा पहली बार किया गया, जो अब तक राज ही था.