कैसी होती है महिला नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया? VIDEO

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

महिला नागा साधुओं की कहानी तप, त्याग और आध्यात्मिक समर्पण का अनूठा उदाहरण है. यह समाज की पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती है और बताती है कि साधना, भक्ति और आत्म-शक्ति का क्षेत्र केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है. महिला नागा साधु वे महिलाएं हैं, जो सांसारिक जीवन और अपने भौतिक अस्तित्व को त्यागकर सन्यास और वैराग्य का मार्ग अपनाती हैं. वे अखाड़ों के नियमों का पालन करती हैं और अपनी तपस्या और साधना के जरिए जीवन के उच्चतम आध्यात्मिक उद्देश्यों को प्राप्त करने का प्रयास करती हैं.


Similar News