ब्रेस्ट के लेवल ऊपर- नीचे... ठीक होने के बाद कैसे दूसरी बार हो जाता है Breast Cancer? एक्सपर्ट ने बताया सब कुछ

Breast cancer : ठीक होने के बाद भी कैसे लौट आता है ? |Cancer|Health|lifestyle|Interview|
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 April 2025 9:36 PM IST

ताहिरा कश्यप, जो कि कैंसर सर्वाइवर रह चुकी हैं, एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर के ठीक हो जाने के बाद भी दोबारा होने की संभावना बनी रहती है, खासकर अगर कोशिकाएं शरीर में छिपी रह जाएं या जिनेटिक फैक्टर हों. ताहिरा पहले भी अपनी बहादुरी और पॉजिटिव सोच से लोगों को प्रेरित कर चुकी हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि नियमित जांच, हेल्दी लाइफस्टाइल और जागरूकता इस बीमारी से दोबारा बचने में मदद कर सकते हैं. ताहिरा की हिम्मत आज भी हजारों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है.


Similar News