क्राइम मास्टर गोगो से नंदू सबका बंधू कैसे बने Shakti Kapoor? जानें स्ट्रगल और भागकर शादी करने की कहानी

Shakti Kapoor Untold Stories | Villain to Comedy Icon | Bollywood Legends | Bollywood Friendship

शक्ति कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करके दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 3 सितंबर 1952 को दिल्ली में जन्मे शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर था. क्रिकेट से लेकर FTII पुणे तक और फिर मुंबई की गलियों में संघर्ष करते हुए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. कुर्बानी (1980) से पहचान मिली और मवाली (1983) ने उनकी किस्मत बदल दी. 80 के दशक में वे बड़े विलेन बने और 90 के दशक में कॉमेडी से दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया. “क्राइम मास्टर गोगो” और “नंदू सबका बंदू” जैसे किरदार आज भी याद किए जाते हैं. शिवांगी कोल्हापुरे से शादी और लता मंगेशकर का समर्थन, मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा के साथ दोस्ती, और कादर खान के साथ 100 से ज्यादा फिल्मों की जोड़ी—ये सब उनकी कहानी को और भी खास बनाते हैं.


Similar News