शाहरुख़ ख़ान की ज़िंदगी सिर्फ एक एक्टर की नहीं, एक सपने की यात्रा है. दिल्ली की गलियों से निकलकर बॉलीवुड का किंग बनना आसान नहीं था, लेकिन उनके जुनून, मेहनत और हिम्मत ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया. टीवी से फिल्मों तक, फ्लॉप से सुपरहिट तक, आलोचना से अपार प्यार तक. यह कहानी है उस इंसान की, जिसने साबित किया कि अगर सपनों पर यकीन हो, तो किस्मत भी सलाम करती है.