काशी में नाव कैसे बनती है, किस लकड़ी का इस्तेमाल होता है और यह कितने साल तक चलती है? देखें VIDEO
Kashi में लकड़ी नहीं, आस्था से बनती है नाव | Wooden Boat Making in Varanasi | Faith, Craft & Ganga(Image Source:
काशी में नाव कैसे बनती है, किस लकड़ी का इस्तेमाल होता है और यह कितने साल तक चलती है? देखें VIDEO )
धर्म और आस्था की नगरी काशी में हर कोई जाना चाहता है. कहा जाता है कि यह नगरी भगवान शिव को बहुत प्यारी है. यह नगरी उन्हीं की त्रिशूल पर टिकी हुई है. आपमें से कई लोग बनारस जाकर नाव के जरिए गंगा जी में जरूर घूमे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये नाव आखिर तैयार कैसे होती है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि नाव कैसे तैयार की जाती है और इसे बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है. इसके साथ ही, यह भी जानेंगे कि नाव की उम्र कितनी होती है यानी एक नाव कितने साल तक चल सकती है...