हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने 1,300 से ज्यादा गांवों को प्रभावित किया और हजारों लोग बेघर हुए. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है कि लाखों कीमती लकड़ियां नदी के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गईं. पाकिस्तानी सोशल मीडिया और चैनलों पर इन लकड़ियों के वीडियो वायरल हैं, जिनसे वहां के कारोबारी बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में अवैध कटाई और बाढ़ की तेज धाराओं ने मिलकर यह हालात बनाए. इस रिपोर्ट में देखिए कि कैसे बाढ़ ने तबाही मचाने के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया.