VIDEO: हाईवे या OYO! सोशल मीडिया पर यूजर्स ने Lubna Qureshi को कहीं का न छोड़ा! अब बना दिया X...

Manohar Lal Dhakad | Viral Video | Lubna Qureshi | Social Media | Viral News | Twitter Account

लुबना कुरैशी का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, खासकर उस महिला के तौर पर जो मनोहरलाल धाकड़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई थी. लुबना कुरैशी के नाम से कई लड़कियों की फोटो वायरल हो रही हैं, और X प्लेटफॉर्म पर एक फेक अकाउंट (LubnaQureshiMP) भी बन गया है, जिसमें एक लड़की की फोटो लगी है और बायो में हाईवे वाली फौजी लिखा है। इस अकाउंट को कई लोग फॉलो कर चुके हैं.


Similar News