हरियाणा से सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने 32 वर्षीय एक महिला को पिछले दो वर्षों में चार बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है, जिनमें उसका अपना बच्चा भी शामिल है. यह मामला पानीपत में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की. पुलिस अब इस केस से जुड़े मानसिक, सामाजिक और परिस्थितिजन्य पहलुओं की जांच कर रही है. फिलहाल जांच जारी है और किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है. इस घटना ने बाल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और समय रहते संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.