मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूरे मैच में शानदार कप्तानी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी ओवर में टीम के हाथ से मुकाबला फिसल गया. मैच की शुरुआत में हार्दिक ने बेहतरीन रणनीति के साथ विपक्षी टीम को दबाव में रखा और बल्लेबाज़ों का सही इस्तेमाल किया. उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान दिया. लेकिन आखिरी ओवर में 12 रनों से टीम हार गई. लेकिन हार्दिक पांड्या की तरीफ करनी पड़ेगी.