हमीरपुर के कबरई इलाके में खेतों में मिली नग्न महिला की लाश ने पुलिस विभाग को हिला दिया. शुरुआती शक बाहरी अपराधियों पर था, लेकिन फॉरेंसिक, मोबाइल लोकेशन और CCTV जांच ने सनसनीखेज मोड़ दिया—कत्ल किसी और ने नहीं, बल्कि कबरई थाने के दारोगा अंकित यादव ने किया था. दोहरी ज़िंदगी, अवैध रिश्ता और विवाद इस दिल दहला देने वाले हत्या केस की जड़ साबित हुए. यह मामला वर्दी के पीछे छिपे खतरनाक सच का पर्दाफाश करता है.