Hajj 2025: अल्लाह की रज़ा की ओर सफर! जानें हज के वो फर्ज अरकान जो हर हाजी के लिए जानना ज़रूरी है
हज इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से एक है और हर सक्षम मुसलमान पर एक बार फर्ज़ है. यह सिर्फ़ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मा को अल्लाह से जोड़ने का गहरा रूहानी सफर है. हज के कुछ विशेष अरकान होते हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है. बिना इनके हज अधूरा माना जाता है. जानिए कौन-कौन से हैं वो अरकान जो हर हाजी को जानना चाहिए.
हज इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से एक है और हर सक्षम मुसलमान पर एक बार फर्ज़ है. यह सिर्फ़ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मा को अल्लाह से जोड़ने का गहरा रूहानी सफर है. हज के कुछ विशेष अरकान होते हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है. बिना इनके हज अधूरा माना जाता है. जानिए कौन-कौन से हैं वो अरकान जो हर हाजी को जानना चाहिए.