हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा की कानूनी जंग, नाम-दाम होते हुए भी क्यों दर-दर भटक रही? Video

Don Daughter Haseen Mastan Mirza Viral Video | Mumbai | Dawood Ibrahim | Underworld Dons
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 18 Dec 2025 2:46 PM IST

हसीन मस्तान मिर्जा इन दिनों भारत समेत कई मुस्लिम देशों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वजह उनका नाम नहीं, बल्कि उनके पिता कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलर और अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हाजी मस्तान मिर्जा हैं. हसीन मस्तान मिर्जा आज अपने ही खून के रिश्तेदारों से कानूनी पहचान की लड़ाई लड़ रही हैं. थानों, अदालतों और दफ्तरों के चक्कर काट रहीं हसीन की पीड़ा यह सवाल उठाती है कि क्या बड़े नाम और रसूख भी अपनों से हक दिला पाने में नाकाम हो सकते हैं? इसी संघर्ष पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने हसीन मस्तान मिर्जा से कई दौर की लंबी एक्सक्लूसिव बातचीत की.


Similar News