Radhika Yadav: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दर्दनाक हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. गुरुग्राम में पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी, वजह बनी समाज की ऊंगलियां और तानों की चोट, राधिका के कपड़ों और लाइफस्टाइल पर उठे सवालों से पिता परेशान था. समाज के दबाव में टूटकर उसने ऐसा कदम उठाया, जो बाप-बेटी के रिश्ते पर हमेशा के लिए सवाल छोड़ गया. अब वही समाज पूछ रहा है, 'क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है?