Govinda का ICU से दर्दभरी आवाज में सामने आया Audio Message, बताया कैसे हुई घटना; देखें VIDEO
बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा को आज सुबह पैर में गोली गई थी. सुबह पिस्तौल साफ करते समय उन्हें गोली लगी थी. गोविंदा ने अस्पताल से एक ओडिया मैसेज जारी किया है. इस घटना के बाद गोविंदा ने खुद अपने चाहने वालों के लिए खुद अपनी हेल्थ अपडेट दी है. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही खबर मिलते ही गोविंदा की बहू कश्मीरा शाह उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं.