धरती से खत्म होता सोना! 20 साल में Gold संकट? निवेश नहीं, अब सबसे बड़ा Safe Haven बनेगा Gold

Gold Shortage | Gold Supply Crisis | Future of Gold | Gold Mining Limits | Dr. Sharad Kohli
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दुनिया एक गंभीर गोल्ड सप्लाई संकट (Gold Supply Crisis) की ओर बढ़ रही है. आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि सोने और चांदी की खपत ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है, जबकि नई माइनिंग और रिज़र्व लगातार सिमटते जा रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अब तक जितना सोना धरती से निकाला जा चुका है, उससे ज्यादा बचा ही नहीं. अगर नई माइनिंग टेक्नोलॉजी नहीं आई, तो आने वाले 15 से 20 सालों में सोना बेहद दुर्लभ हो सकता है. हालात को और गंभीर बना रही हैं दुनिया भर में बढ़ती जियो-पॉलिटिकल टेंशन, युद्ध की आशंकाएं और डॉलर की कमजोरी, जिसने निवेशकों को तेजी से सोने की ओर मोड़ दिया है. भारत के मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने State Mirror Hindi के एडिटर (Investigation) संजीव चौहान के साथ एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में बताया कि आने वाले समय में सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया का सबसे भरोसेमंद Safe Haven Asset बन सकता है.


Similar News