दिल्ली दंगे केस में 5 साल बाद तिहाड़ से बाहर आते ही हुआ जोरदार स्वागत, जानें कौन है गुलफिशा फातिमा

Who is Gulfisha Fatima? | Supreme Court | Delhi Riot | Gulfisha Fatima Viral | Social Media #shorts
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिल्ली दंगों से जुड़े एक अहम मामले में Karkardooma Court ने चार आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए रिहा करने के आदेश दिए, जिनमें Gulfisha Fatima भी शामिल हैं. Tihar Jail से बाहर आते ही गुलफिशा फातिमा का स्वागत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इसी मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी माने जा रहे Umar Khalid और Sharjeel Imam को जमानत देने से इनकार कर दिया. इस फैसले के बाद गुलफिशा फातिमा की रिहाई, उनकी पृष्ठभूमि और अदालत के रुख को लेकर सियासी व सामाजिक बहस तेज हो गई है.


Similar News