इस वीडियो में हम क्रिकेट इतिहास के दो सबसे महान नामों की कहानी लेकर आए हैं—Sachin Tendulkar और Sir Don Bradman. 1998 में हुई उनकी ऐतिहासिक मुलाकात, ब्रैडमैन का सचिन की बल्लेबाज़ी पर किया गया निजी कबूलनामा और दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड्स की दिलचस्प तुलना इस वीडियो का केंद्र है. 99.94 की औसत और 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की कहानी बताती है कि महानता कैसे मापी जाती है. यही वजह थी कि ब्रैडमैन ने सचिन को अपनी All-Time XI में शामिल किया. अगर आप क्रिकेट के सच्चे प्रेमी हैं, तो यह वीडियो आपके लिए खास है.