बीजिंग की गलियों से चीन की शक्ति तक, कहानी शी जिनपिंग की

Charcha Mein: Xi Jinping Life Story | Love Story | Trump | China President | Super Power | US
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

चीन की विशाल और प्राचीन धरती पर 15 जून 1953 को बीजिंग में एक छोटा बच्चा जन्मा. शुरुआत में वह सिर्फ आम जनता में से एक था, लेकिन किस्मत ने उसकी राह कुछ खास बनाई. यह बच्चा था शी जिनपिंग, जो आने वाले वर्षों में चीन का सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता बनकर उभरा. बीजिंग की हलचल भरी गलियों में बचपन बिताने वाले शी जिनपिंग ने संघर्ष, समर्पण और रणनीति के दम पर राजनीति की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने शिक्षा और मेहनत के माध्यम से पार्टी और जनता के विश्वास को जीता. शी जिनपिंग की जीवन यात्रा संघर्ष, कठिनाइयों और अवसरों से भरी रही, जिसने उन्हें चीन की सत्ता की चोटी तक पहुंचाया.


Similar News