स्टेट मिरर हिंदी के पॉडकास्ट में पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी अपनी राजनीतिक यात्रा और भारत के इतिहास से जुड़े अहम अनुभव साझा की है. जिन्ना से लेकर भारत-पाकिस्तान विभाजन, स्वतंत्रता आंदोलन में देवबंद की भूमिका, और मुस्लिम समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी पर खुलकर बात की. राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, चंद्रशेखर समेत कई बड़े नेताओं के साथ उनके संबंधों और अनदेखे प्रसंगों पर भी चर्चा की. इस पूरे मामले पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने शाहिद सिद्दीकी से एक्सक्लूसिव बात की.