ग्लैमर से लेकर सेना की वर्दी तक, युवा पीढ़ी के लिए मिसाल; Video में देखें Kashish Methwani की सक्सेस स्टोरी

Success Story | Kashish Methwani | CDS | Miss International India | Army Officer | Indian Army
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

Kashish Methwani, जो ग्लैमर की दुनिया से सेना की वर्दी तक का सफर तय कर चुकी हैं, लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. 9 जनवरी 2001 को सिंधी परिवार में जन्मी Kashish ने बचपन से ही अनुशासन और शिक्षा के महत्व को सीखा. देश के विभिन्न हिस्सों में जीवन बिताने के बाद, Kashish Methwani ने Miss International India 2023 का खिताब जीतकर यह साबित किया कि खूबसूरती सिर्फ रूप में नहीं बल्कि आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का मिश्रण भी है. उनकी जीवन यात्रा (Kashish Methwani Success Story) युवाओं को अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करती है.


Similar News