डॉन से विधायक तक: दाऊद के रातों की नींद उड़ाने वाले अरुण गवली की इनसाइड स्टोरी - Video
हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा होने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली, जो कभी दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन का भरोसेमंद साथी था, बाद में उसका दुश्मन बन गया. दूध बेचने वाले ‘गवली’ से वह मुंबई का कुख्यात गैंगस्टर बना और फिर अपनी अखिल भारतीय सेना पार्टी के जरिए विधायक की कुर्सी तक पहुंचा. अंडरवर्ल्ड की साजिशों, खून-खराबे और दगाबाजी के बीच गवली ने राजनीति में भी जगह बनाई. स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन संपादक संजीव चौहान के साथ आइए जानते हैं कि आखिर कालांतर का एक अदना सा दूध बेचने वाला 'दूधिया' अंडरवर्ल्ड डॉन कैसे बन बैठा.