सदियों से यह सवाल लोगों को उलझाता रहा है कि कई महिलाएं शुरुआत में “बैड बॉय” टाइप पुरुषों की ओर क्यों आकर्षित होती हैं, लेकिन जीवनसाथी के रूप में शांत, सम्मान देने वाले “ग्रीन फ्लैग” पुरुषों को क्यों चुनती हैं. रिलेशनशिप और सेक्स एक्सपर्ट सीमा आनंद बताती हैं कि बैड बॉय अक्सर शुरुआत में कॉन्फिडेंट, चार्मिंग और रोमांचक लगते हैं, जिससे रिश्ता फिल्मी और इंटेंस महसूस होता है. लेकिन समय के साथ यही गुण भावनात्मक नियंत्रण, अनादर और मानसिक थकान में बदल सकते हैं. ऐसे रिश्ते महिलाओं को रेड फ्लैग पहचानने और आत्मसम्मान का महत्व समझने की सीख देते हैं. अनुभव के साथ प्राथमिकताएं बदलती हैं और महिलाएं स्थिरता, सम्मान, भावनात्मक सुरक्षा और भरोसे को ज्यादा अहमियत देने लगती हैं जो ग्रीन फ्लैग पार्टनर्स की पहचान होती है.