Budget 2026 का पूरा गेमप्लान: क्यों उछल रहे सोना-चांदी? डॉ. शरद कोहली ने खोली भारतीय अर्थव्यवस्था की परतें

Budget 2026 analysis | Union Budget 2026 highlights | Sharad Kohli podcast | gold price rise
Edited By :  संजीव चौहान
Updated On : 20 Jan 2026 10:24 AM IST

भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सोने और चांदी की कीमतों में आई तेज़ उछाल ने आम लोगों से लेकर निवेशकों तक की चिंता बढ़ा दी है. आखिर अचानक गोल्ड–सिल्वर इतना महंगा क्यों हो रहा है? क्या यह सिर्फ वैश्विक तनाव का असर है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा संकेत छुपा है? Budget 2026 में सरकार की प्राथमिकताएं क्‍या रह सकती हैं? इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने के लिए State Mirror Hindi के एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा तस्वीर को A-to-Z आसान भाषा में समझाया. इस खास बातचीत में डॉ. कोहली बताते हैं कि महंगाई, अंतरराष्ट्रीय हालात, डॉलर की चाल और निवेशकों की मानसिकता कैसे सीधे तौर पर सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रही है.


Similar News