क़तर, जो कभी 1930 के दशक में गरीब और गुलामी से जूझता देश था, आज मिडिल ईस्ट की बड़ी ताकतों में गिना जाता है. निए कैसे अल-थानी परिवार की रणनीति, तेल-गैस की दौलत और कूटनीतिक नीतियों ने क़तर को वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली और अमीर राष्ट्र बना दिया. यह वीडियो क़तर की गरीबी से समृद्धि तक की पूरी यात्रा दिखाता है.