State Mirror Hindi के खास पॉडकास्ट "Unfiltered Adda" में आज के मेहमान हैं यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी और 1974 बैच के आईपीएस विक्रम सिंह. पत्रकार संजीव चौहान से बातचीत में विक्रम सिंह ने अतीक अहमद, अपराध, पुलिसिंग और अपने जीवन के अनसुने पहलुओं पर खुलकर बात की. जानिए कैसे एक साधु के भेष में अयोध्या पहुंचे थे देश के सख्त अफसर.