Exclusive: बटला हाउस एनकाउंटर की अनकही सच्चाई: पूर्व IPS कर्नल सिंह ने खोली पुलिस और राजनीति की परतें - Video
पूर्व IPS अफसर कर्नल सिंह ने स्टेट मिरर हिंदी पॉडकास्ट में बटला हाउस एनकाउंटर की जांच के पीछे की चुनौतियों, पुलिस रणनीति और राजनीतिक विवादों पर खुलकर बात की. उन्होंने अमर सिंह और ममता बनर्जी जैसे नेताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि राजनीति ने इस केस को कैसे प्रभावित किया. इस एपिसोड में आप सुनेंगे बटला हाउस एनकाउंटर से जुड़ी अनकही कहानियां, पुलिस की रणनीतियां और भारत की सबसे चर्चित पुलिस कार्रवाई के राजनीतिक पहलू. उनसे बात की स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन संपादक संजीव चौहान ने.