चार्ल्स शोभराज नाम आपने जरूर सुना होगा. जी हां, वही सीरियल किलर जो ‘बिकिनी किलर’ के नाम से कुख्यात था. आप शायद यह भी जानते होंगे कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया था. लेकिन क्या आप उसके फरार होने के पीछे की कहानी जानते हैं? क्या उसका जेल से भागना पहले से प्लान था? उसने सिस्टम को कैसे चकमा दिया? पुलिस और मीडिया की क्या रही भूमिका? अजय सिंह से जानिए चार्ल्स शोभराज के तिहाड़ जेल से फरार होने की असली कहानी.