भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ने के साथ साइबर फ्रॉड भी तेजी से बढ़ा है. साल 2025 में अब तक करीब 1200 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी सामने आ चुकी है, जिसने आम नागरिकों से लेकर बड़े संस्थानों तक की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तकनीक जितनी स्मार्ट हो रही है, साइबर ठग उतने ही शातिर तरीके अपना रहे हैं. इन खतरों, नए स्कैम पैटर्न और उनसे बचाव के उपायों को समझने के लिए स्टेट मिरर के जितेंद्र चौहान ने बात की देश के प्रसिद्ध साइबर कानून विशेषज्ञ Pavan Duggal से. जानिए कैसे खुद को साइबर ठगी से बचाएं.