सर्दियों में कार चलाना चुनौती भरा हो सकता है. ठंड में बैटरी, ब्रेक, टायर और इंजन जल्दी दिक्कत करते हैं. इस वीडियो में जानिए सर्दियों में कार की पूरी देखभाल कैसे करें. इंजन ऑयल, बैटरी, विंडशील्ड, ब्रेक चेकिंग के आसान टिप्स और सुरक्षित ड्राइविंग के साथ इमरजेंसी किट रखने के स्मार्ट ट्रिक्स.