दीपक मिश्रा Exclusive: 'निठल्ला' समझ पिता बोले- तुमसे ज्यादा मेरा कंपाउंडर कमाता है, जिद में बेटा IPS बन गया
दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ में दशकों की सेवा देने वाले दीपक मिश्रा, IPS की ज़बानी सुनिए वो अनुभव जो शायद ही कभी सामने आए. हाई-स्टेक ऑपरेशंस, नेतृत्व की चुनौतियां और ज़मीनी हकीकत से लेकर निजी जिंदगी के प्रेरणादायक किस्से – इस पॉडकास्ट में है सब कुछ. रिटायर्ड आईपीएस दीपक मिश्रा से बात की स्टेट मिरर के एडिटर क्राइम संजीव चौहान ने. सुनिए वो कहानियां जो फाइलों में नहीं मिलतीं, एक जाबांज अफसर की ज़ुबानी.