EXCLUSIVE: क्या बसवराज की मौत से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? पूर्व CRPF DG ने बताया सच
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को इतिहास रच दिया. छत्तीसगढ़ के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने 27 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया. इनमें सबसे बड़ा नाम था नंबाला केशव राव उर्फ बासवराज, जिस पर 1.5 करोड़ रुपए का इनाम था. एक ऐसा नाम, जिसकी सिर्फ फुसफुसाहट से जंगल कांपते थे. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या बसवराज की मौत से नक्सलवाद की कहानी खत्म हो गई? या कोई और उसकी जगह लेने के लिए तैयार बैठा है? इन्हीं ज्वलंत सवालों के जवाब तलाशने के लिए State Mirror Hindi के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने खास बातचीत की पूर्व IPS अधिकारी और CRPF के स्पेशल DG (सेवानिवृत्त) दीपक मिश्रा से. दीपक मिश्रा, जो 1984 बैच के AGMUT कैडर के IPS अधिकारी रह चुके हैं, और जिनका नक्सल ऑपरेशनों में दशकों का अनुभव रहा है, उन्होंने इस बातचीत में वो बातें बताईं जो अब तक छिपी थीं.