Exclusive Interview: ‘ब्राह्मण’ की ‘बीवी’ बन न सकीं ‘बेगम’, अब क्या करें नाजिया इलाही खान..!

Exclusive Interview: Nazia Elahi Khan Puneet Vashisht Relationship | Maulana Razvi | Love Story
Edited By :  संजीव चौहान
Updated On :

इन दिनों मुंहफट बड़बोली नाजिया इलाही खान फिर बेतुकी चर्चाओं में हैं. अपनी बेतुकी बे-सिर पैर की बेजा आधी-अधूरी अधर में लटक चुकी ‘लव-स्टोरी’ को लेकर. जो नाजिया इलाही खान कुछ दिन पहले तक खुद को एक्टर पुनीत वशिष्ठ की सनातनी पत्नी और खुद को सनातनी बहू बनाने का दम भरते नहीं थक रही थीं. वही नाजिया इलाही खान अब उन्हीं अपने बीते कल तक के सपनों के राजकुमार पुनीत वशिष्ठ को पानी पी-पी कर कोसते नहीं थक रही हैं. आखिर नाजिया इलाही खान के साथ ही यह तमाशा क्यों होता है? कमी कहीं नाजिया इलाही खान में है या फिर उनकी अति की महत्वाकांक्षी तमन्नाओं में. इन्हीं सवालों के जवाब के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने 2 नवंबर 2025 को एक्सक्लूसिव बात की बरेली (उत्तर प्रदेश) में मौजूद मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी से. जोकि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं. सुनिए कि जनाब रज़वी साहब ने क्यों बड़बोली-बेकाबू नाजिया इलाही खान का नाम मशहूर लेखिका सलमान रुश्दी और तसलीमा नसरीन से क्यों जोड़ डाला.


Similar News