Sambhal जिले के चर्चित CO Anuj Kumar Chaudhary को शुक्रवार को भावुक विदाई दी गई. प्रमोशन के बाद उन्हें Additional Superintendent of Police (ASP) के पद पर Firozabad में तैनात किया गया. पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें फूलों से माल्यार्पण कर सम्मानित किया. ड्रम की धुन के बीच Anuj Kumar Chaudhary ने सभी को हाथ हिला कर विदाई दी. देखें कैसे जिले के लोग और पुलिसकर्मी भावुक होकर उनके योगदान को याद कर गए.