Election 180 Second में : हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव से जुडी हर बड़ी खबर
जम्मू-कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर से सीमापार से आतंकी घुसपैठ जारी है. हालांकि घाटी में तैनात सुरक्षा बल उनकी हर कोशिश को नाकाम कर रहे हैं. ऐसी ही एक कोशिश को सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी भी काफी हो रही है. इसी कड़ी में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, भाजपा वाले हमें बार-बार पाकिस्तानी बोलते हैं, लेकिन ये खुद पाकिस्तानी हैं.