Election 180 : महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे ने खेला धर्म का दांव, लाल किताब पर बवाल; देखें वीडियो
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई हैं. राज ठाकरे ने हाल ही में कहा था, "मुझे सत्ता में लाओ, महाराष्ट्र में एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं रहेगा. लोग सड़कों पर नमाज पढ़ते हैं. धर्म को अपने घर की चौखट से बाहर नहीं आना चाहिए. राज ठाकरे के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राज ठाकरे सस्ती शोहरत पाने के लिए ऐसी बातें करते हैं, लोग इतने भोले नहीं हैं कि उनकी बातों में आ जाएं. इन नफरत के पुजारियों की राजनीति खत्म हो जानी चाहिए."