Election 180: 3 दिन में दूसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी, राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रोका गया; देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए 6,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा “एनडीए सरकार जनजातीय समाज की पढ़ाई, कमाई और दवाई पर पूरा ध्यान दे रही है. झारखंड चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वो बेरमो के लिए आगे बढ़ रहे थी कि अचानक उनके हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को आग बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है.