VIDEO: मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होते ही गांव गए शिंदे, सुकून, नाराजगी या कुछ और?

Eknath Shinde: सीएम फेस पर रार! ब्राह्मण-मराठा फर्मूलें से नाराज शिंदे चले गांव की ओर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे एक बार फिर सतारा स्थित अपने गांव चले गए हैं. वे उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव गए हैं. बताया जाता है कि शिंदे घर तभी जाते हैं, जब वो किसी दुविधा या टेंशन में होते हैं. वे ऐसे समय घर गए हैं, जब देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. कहा जाता है कि इसी से शिंदे नाराज हैं. इससे पहले, जब सीएम का एलान नहीं हुआ था, तब भी शिंदे अपने गांव चले गए थे. देखें तब का यह वीडियो...


Similar News