हरियाणा में 8.30 AM पर काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे? देखें वीडियो

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

ऐसी चीफ राजीव कुमार ने कहा कि हमारी पहली काउंटिंग 8.30 बजे से शुरू होती है. हमारे पास प्रमाण है कि इस बार 8:10 या 8:15 बजे (टीवी चैनलों पर) यह आने लगा कि इतने की लीड, इतने की लीड. जो कि पूरी तरह बकवास है. 9:30 बजे तक पहले राउंड की काउंटिंग का डेटा आता है, जो तुरंत ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाला जाता है. ऐसे में 8:30 बजे से पहले आने वाले शुरुआती रुझानों की सारी खबरें बकवास होती हैं.

Similar News