हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है. भगवान शिव की सवारी के रूप में नंदी बैल को भी पूजा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां कुत्तों की पूजा की जाती है. भारत में कुत्तों को समर्पित अनोखे मंदिर हैं, जैसे कि केरल के कन्नूर में पारसिनी मदापुरा मंदिर, जो भगवान मुथप्पन को समर्पित है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके साथी कुत्ते हैं, तथा कर्नाटक में चन्नपटना कुत्ता मंदिर, जो दो खोए हुए कुत्तों के सम्मान में बनाया गया है.