इस वीडियो में मिलिए असली साइंस से, बिना डर, बस मज़े और फैक्ट्स के साथ! जानिए क्या होता है Synovial Fluid, कैसे बनते हैं गैस बबल्स और आखिर क्यों आती है वो “टप!” की आवाज़ जब आप उंगली चटकाते हैं. अगर आप भी हर झूठ को फोड़ने वाले साइंस योद्धा हो, तो ये वीडियो आपके लिए ही बना है. Myth को मारिए और सच को चटकाइए, अबकी बार, साइंस के साथ!