16 की उम्र में स्टारडम, 17 में मातृत्व और 30 से पहले टूटी शादी, डिंपल कपाड़िया का जीवन एक इमोशनल रोलरकोस्टर रहा. 'बॉबी' से लेकर 'सागर' तक, उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि खुद के दर्द को भी जीत लिया. यह कहानी है पर्दे के पीछे की उस औरत की, जिसने सबकुछ खोकर खुद को फिर से गढ़ा.