आज यानी 19 अप्रैल को Husband Appreciation Day है. अगर आपने नहीं सुना तो हम बताते हैं. एक ऐसा दिन जो पतियों के नाम है ताकि उनके लव, रेस्पेक्ट और केयर को थोड़ा सम्मान दिया जाए. लेकिन आजकल जो खबरें आ रही है, वो इस दिन को कुछ अलग ही जोन में ले जा रही हैं. जी हां, बात हो रही है पतियों की हत्या से जुड़ी खबरें जो अजकल छाई हुई हैं. इस स्पेशल डे उनकी चर्चा करना जरूरी हो जाता है.