महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद 17 मार्च को नागपुर में हिंसा में बदल गया, जिसके बाद दंगे भड़क उठे. हिंसा को लेकर 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 32 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विक्की कौशल की फ़िल्म छावा को इस अशांति के लिए ज़िम्मेदार ठहराया और दावा किया कि संभाजी महाराज पर औरंगजेब के अत्याचारों को दिखाने से लोगों की भावनाएं भड़क उठीं. विवाद के बीच छावा के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में उछाल दिखा. क्या विवाद फ़िल्मों के लिए वरदान साबित होते हैं?