क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव को समर्पित कांवड़ यात्रा मुगल काल में कैसी थी? क्या यह आज की तरह ही भव्य थी या परिस्थितियों ने इसे प्रभावित किया? इस वीडियो में हम आपको 16वीं से 19वीं सदी के भारत में ले जाएंगे, जब अकबर से लेकर औरंगज़ेब तक के शासनकाल में कांवड़ यात्रा का स्वरूप कैसा था. जानिए इसके पौराणिक स्रोत, ऐतिहासिक महत्व और इस यात्रा ने कैसे समय की हर परीक्षा को पार किया.