Dibang Hydropower Project: पूर्वोत्तर का हक मारकर उत्तर राज्य गुजरात पर मोदी सरकार मेहरबान क्यों? देखें वीडियो
पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को हम तभी पूरा कर पाएंगे जब विकास के मापदंडों पर हम पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत के बराबर ला पाएंगे, ये बयान लोकसभा के अध्यक्ष की तरफ से हाल फिलहाल में दिया गया था, जिसमें सीधे तौर पर PM मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर की भूमिका को अहम बताया. लेकिन अब जो हो रहा है उससे लगता है कि कि north east राज्यों को अंधरे में धकेलने की कोशिश है.