महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के नए डीजीपी (DGP) को लेकर चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं. इस दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार आईपीएस सदानंद दाते (IPS Sadanand Date) माने जा रहे हैं. दाते वही अफसर हैं जिन्होंने 26/11 मुंबई हमले के दौरान अजमल कसाब से आमने-सामने मुकाबला किया था और गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ अडिग रहे. यह चर्चा ऐसे समय में सामने आई है जब महाराष्ट्र की वर्तमान पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला है. ऐसे में सदानंद दाते अगले डीजीपी पद के सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. सदानंद दाते ने 31 मार्च 2024 को NIA (National Investigation Agency) की कमान संभाली थी, जब तत्कालीन महानिदेशक दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) सेवानिवृत्त हुए थे. हालांकि उनका कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था में उनका नाम हमेशा एक जीवंत मिसाल के रूप में दर्ज रहेगा.