देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर चर्चा जोरों पर है, लेकिन इस बार यह सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रह गया है. केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में विवाद खड़ा हो गया है. मुस्तफिजुर रहमान की नीलामी और टीम में खरीदारी को लेकर फैन्स और विशेषज्ञ दोनों ही अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसको लेकर कथवचक देवकीनंदन ठाकुर ने अभिनेता शाहरुख खान पर हमला बोला है.